अतुल्य भारत चेतना
फरमान
सिद्धार्थनगर। सपा प्रमुख अखिलेश यादव सिद्धार्थनगर जिले के बीएसए ग्राउंड मे 20 मई 2024 को इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ़ कुशल तिवारी के समर्थन मे आयोजित जनसभा मे पहुँचे और जनसभा को संबिधित किया।

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार व यूपी की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होने कहा कि हमें बाद मे पता चला कि, यह 400 पार क्यों कह रहे है।

दरअसल 543 मे से 400 हटा दो 143 बचेगा. इन्हे जनता 140 सीटों पर नहीं जिताएंगे। दिल्ली वालों ने बड़े उद्योगपतियों के 25 लाख करोड़ रूपये माफ़ कर दिए। जबकि किसानो का कर्ज माफ़ नहीं किया।

हमारी सरकार आएगी तो हम किसानो का कर्ज माफ़ करने का काम करेगी।
बाइट – अखिलेश यादव – राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा.
Subscribe our YouTube channel