अतुल्य भारत चेतना
शिव मोहन सिंह गहरवार
रीवा। देश में चर्चित सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट रीवा जिले के गुढ़ बदवार से है, जहा आए दिन चोरी होती रहती है और पुलिस नीद में नीद ले रही है और सरकार को भारी नुक़सान हो रही है, ऐसी ही एक घटना कल हुई जहा सौर ऊर्जा पावर प्लांट के पास लगा टावर जिसका ज्वाइनटर चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया, जिससे टावर में कोई सपोर्ट नहीं था

और हल्की आधी तूफान आने के कारण टावर नीचे गिरा जिससे सरकार को भारी नुक़सान हुआ बड़ी बात यह रही उस वक्त कोई कर्मचारी या अन्य लोग मौजुद नही थे, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टली ।

सबसे बड़ी बात यह है कि जब सरकार अपनी, अपने सामग्री की सुरक्षा में असमर्थ हो रही है तो जनता या अन्य घटना , वारदात होने से कैसे रोकेगी।
Subscribe our YouTube channel