अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
कैसरगंज/बहराइच। कैसरगंज लोकसभा मे पांचवे चरण के हो रहे मतदान को लेकर कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में जनपद बहराइच की दो विधान सभाओ मे पयागपुर व कैसरगंज व जनपद गोण्डा के कटरा कर्नलगंज के साथ तरबगंज मे बूथों पर भोर पहर से ही वोटरों का उत्साह काफी दिखाई दिया लेकिन दोपहर की चटक धूप ने वोटरो के उत्साह पर पानी फेर दिया, जिससे बूथों पर काफी सन्नाटा छा गया।

20 मई को हो रहे मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है वैसे-वैसे मतदाता अपने घरों से निकलकर पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। और अपनी मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

जनपद के दोनो जिलों की जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की मतदाता भी सराहना कर रहे हैं।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं चप्पा-चप्पा पर पुलिस फोर्स के साथ केंद्रीय पुलिस वालों की भी तैनात किया गया है।

वही कस्लटर मोबाइल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट भी लगातार बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

मतदान दिवस को आम मतदाताओं से लेकर खास लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह के 7:00 बजे से ही बूथों पर लंबी लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई है जिसमें महिलाओं की अच्छी खासी तादाद में ज्यादा रही है

उम्मीद है कि दोपहर में धूप तेज होने के साथ ही मतदान में उसे कमी जरूर आएगी लेकिन शाम होते-होते ऐसा लगता है कि मतदान का प्रतिशत जरूर बढ़ जाएगा।

वही बूथ पर आने वाले मतदाताओं ने बूथ पर कराए गए कार्यों खासकर पीने के पानी के इंतजाम की जमकर तारीफ की।

हालांकि ये तो शुरुआती दौर है, प्रशासन का असली इम्तिहान तब पूरा होगा जब शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो जाए।वैसे जगह जगह बनाए गए सेल्फी प्वान्ट पर भी वोटर अपनी फोटो भी खींच रहे है।

Subscribe our YouTube channel