अभियुक्त द्वारा स्कूटी की चाबी से युवक के सर पर वार कर दिया था घटना को अजांम
घटना को अजांम देकर बिहार भागने की फिराक में था अभियुक्त, त्वरित कार्यवाही कर पुलिस ने धरदबोचा
अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
देहरादून। वादी श्री शिव चन्द्र साहनी, निवासी इदगाह, बिंदाल ने थाने में आकर एक तहरीर दी कि दिनांक 16 मई 2024 समय करीब 8.30 से 9.00 बजे विशाल साहनी पुत्र रामस्वरुप ने प्रकाश नगर बिंदाल के पास उनके पुत्र राधेश्याम के साथ मारपीट की तथा उसको मरणासन्न अवस्था में छोड कर मौके से भाग गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों द्वारा हायर सेन्टर रैफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना कैटं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 18 मई 2024 को वादी द्वारा बताया गया कि दौराने ईलाज उनके पुत्र की सिटी न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल, सरस्वती विहार, देहरादून में मृत्यु हो गयी है, जिस पर अभियोग में धारा 302 की वृद्वि की गई।
प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कैन्ट को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त विशाल साहनी पुत्र रामस्वरुप साहनी को मलिन बस्ती प्रकाश नगर खुडबुडा से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तः-विशाल साहनी पुत्र रामस्वरुप साहनी, निवासी ग्राम भरोली, थाना सिमदी, जिला दरभंगा विहार, हाल निवासी C/O- अमरजीत का मकान, मलिन बस्ती, प्रकाश नगर के पास खुडबुडा, देहरादून उम्र-21 वर्ष
subscribe our YouTube channel