अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता देहरादून।
‘अपना परिवार’ नामक सामाजिक संस्था ने अपने वार्षिक समारोह में ‘एक शाम हिन्दुस्तान के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के उत्तराखण्ड और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मुखिया भानु प्रताप सिंह ने ‘अपना परिवार’ संस्था द्वारा आयोजित एक शाम हिंदुस्तान के नाम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपना परिवार द्वारा आयोजित एक शाम हिंदुस्तान के नाम कार्यक्रम के साथ-साथ संयोग से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी है, इन दोनों महान व्यक्तिओं को नमन करते हुए मैं अपना परिवार के द्वारा आयोजित देश भक्ति पर आधारित एक शाम हिंदुस्तान के नाम कार्यक्रम की जितनी सराहना करूं कम है।

आज जब हिंदुस्तान पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है, तो ऐसे में हम सब भी मिल कर जो ख़ुशिया मना रहे है वह हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व का समय है। उन्होंने कहा कि अपना परिवार का कार्यक्रम एक शाम हिंदुस्तान के नाम में शामिल होकर मैं अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।

एक शाम हिंदुस्तान के नाम कार्यक्रम की शुरुआत राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल , कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी , दून के मेयर सुनील उनियाल गामा, राज्य मंत्री मधु भट्ट, सुभारती ग्रुप के चेयरमैन अतुल भटनागर, पूर्व आईजी पुष्पक ज्योति और कई गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलन करके किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने कहा कि अपना परिवार का मक़सद सिर्फ संयुक्त परिवार की परिकल्पना को साकार करना है। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संजय श्रीवास्तव ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भाग-दौड़ की ज़िंदगी में जब आदमी सुबह से शाम तक केवल काम ही काम में लगा हो, ऐसे में सामाजिक संगठन अपना परिवार देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम को आयोजित कर यह संदेश देने का प्रयास कर रही है कि राष्ट्र प्रथम है। कार्यक्रम में अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट, संजय श्रीवास्तव, संदीप उनियाल, राकेश काला, दिनेश शर्मा, गौरव त्रिपाठी, कार्तिक बंसल, विनीत नागपाल, आशा रावत, गीतांजलि नेगी, सुमन सकलानी, शशि नेगी, विक्रम श्रीवास्तव, बबीता पाल सहित ‘अपना परिवार’ के सैकडों लोग मौजूद रहे।

संदीप उनियाल ने अपना परिवार के विषय में विस्तृत रूप से बताया कि अपना परिवार संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण सहित आम जन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है।कार्यक्रम का संचालन संदीप उनियाल के साथ राकेश काला और दिनेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों के साथ पीयूष निगम, संदीप अग्रवाल, संजीव वर्मा सहित कई लोगों ने दिल को छूने वाली प्रस्तुति दी।

***************************************
