अतुल्य भारत चेतना।
दमोह के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र सिंह लोधी ने भाजपा की विकासवादी तथा जनकल्याणकारी नीतियों से पुनः प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका भाजपा परिवार में पुनः हार्दिक स्वागत किया। उन्होने विश्वास जताया कि लोधी के आगमन से भाजपा के विजय रथ को नई गति मिलेगी। मध्यप्रदेश चुनाव के लिए काफी कम समय बचा है। ऐसे में दल-बदल या पार्टी वापसी की घटनाएं देखी जा सकेंगी। बीजेपी के दिग्गज नेता, दमोह के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र सिंह लोधी की घर वापसी हुई है। सीएम शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के क्षत्रिय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के समक्ष दमोह जिले के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र सिंह लोधी ने घर वापसी की। पार्टी नेताओं ने उन्हें पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।

***************************************
