अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
रायगढ।
यादव एकता समिति बिलासपुर छत्तीसगढ़ शाखा की झेरिया यादव समाज रायगढ़ बेलादुला में बैठक की गयी, जिसमें जिला कमेटी का गठन सर्व सहमति से किया गया। जिला कमेटी में रायगढ़ जिले के सभी ब्लॉकों से और जिले से पदाधिकारी चयन किये गये।

चयनित पदाधिकारियों में जिला संरक्षक तीर्थ राम यादव, आत्माराम यादव, जिला अध्यक्ष अहिल्याबाई यादव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मुनुराम यादव, जिलाउपाध्यक्ष शकुंतला यादव, जिला कोषाध्यक्ष मंजू यादव, जिला सचिव राजू यादव, शान्ति यादव, जिला सहसचिव कल्पना यादव, दिनेश यादव, जिला सदस्य कार्तिक राम यादव, दुबे यादव तथा कुंजराम यादव का सर्व सहमति से चयन किया गया। उपरोक्त चयन कार्य कम्युनिटी ऑर्गनाइजर यशोदा यादव द्वारा सम्पन्न कराया गया। जिला संरक्षक महोदय के द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आशीर्वचन तथा शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। समाज आयोजक यशोदा यादव एवं संस्थापक शंकर यादव द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित सभी सम्मानित लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

***************************************
