अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। श्री ब्राह्मण सभा पंजाब जिला मोगा के द्वारा भगवान श्री परशुराम जी का जिला स्तरीय जन्मोत्सव समारोह 10 मई दिन शुक्रवार को अपाहिज गौशाला गांधी रोड मोगा में बड़ी ही श्रद्धा व उत्साह से मनाया जा रहा है।

इस संबंधी जानकारी देतेहुए श्री ब्राह्मण सभा पंजाब जिला मोगा के जिला अध्यक्ष अशोक वत्स, नरेश शर्मा, हंसराज शर्मा तथा पवन गर्ग ने बताया कि इस मौके सुबह 9:00 बजे हवन यज्ञ किया जाएगा।

तथा 10:00 बजे संकीर्तन का शुभारंभ करते हुए प्रसिद्ध भजन गायको हर्ष शर्मा, नरेश शर्मा तथा रामचंद्र शर्मा के द्वारा संगीतमय भजनों के माध्यम से भगवान श्री परशुराम जी की महिमा का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने शहर निवासियों से इस कार्यक्रम में भाग लेकर भगवान श्री परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील भी की। इस अवसर पर प्रवीन गोयल, संजीव गुप्ता, राजीव सेठी इत्यादि भी उपस्थित थे।
subscribe our YouTube channel