Breaking
Fri. Jul 25th, 2025

श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र की फॉलोअप कक्षा के योग साधकों के द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं समाज सेवी कार्य

By News Desk May 10, 2024
Spread the love

जरूरतमंद छात्राओं की आर्थिक सहायता हेतु एस डी ग‌र्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल सौंपी गई सहयोग राशि

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल

मोगा। श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र की फॉलोअप कक्षा के योग साधकों के द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्यों तहत जरूरतमंद स्कूली छात्राओं की आर्थिक सहायता हेतु सहयोग राशि एस डी ग‌र्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया हर्ष को सौंपी गई। सहयोग राशि प्राप्त करने दौरान प्रिसिपल सोनिया हर्ष ने योग साधकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि फॉलो अप कक्षा के योग साधक योग शिक्षिका बबीता गोयल की अध्यक्षता में जहां लोगों को निश्शुल्क योग करवा कर उन्हें बीमारियों से बचाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं इनके द्वारा जरूरतमंद छात्राओं को शिक्षित करने हेतु उनकी आर्थिक सहायता करना अति पुण्य दायक कार्य है।

इस समाजसेवी कार्य के लिए योग शिक्षिका बबीता गोयल तथा उनकी टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। फॉलो अप कक्षा के सोशल मीडिया इंचार्ज अक्षय गुलाटी तथा सुनील कुमार ने बताया कि मुख्य योग शिक्षिका बबीता गोयल द्वारा रोजाना सुबह पांच से छह बजे तक एस डी ग‌र्ल्स स्कूल में निःशुल्क योगा करवाया जाता है जिसमें भाग लेकर कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने बताया कि फॉलोअप कक्षा के योग साधकों के द्वारा धार्मिक स्थानों की यात्राएं करवाना, वातावरण की स्वच्छता हेतु पौधारोपण करना, निःशुल्क मेडिकल कैंप तथा गो सेवा हेतु गौशालाओं को सहयोग करना इत्यादि समाजसेवी कार्य भी किए जा रहे हैं। इस अवसर पर कुलभूषण गोयल, कृष्ण कुमार सोनू, उषा ग्रोवर, ओमप्रकाश, विकास सूद, के अलावा एस डी गर्ल्स स्कूल के लेखाकार संजीव गोयल, अध्यापिका इंदु गुप्ता, रीटा जिंदल आदि मौजूद थे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text