अतुल्य भारत चेतना
राजू मानिकपुरी
बिलासपुर।
कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत सक्तिबहरा में सार्वजनिक राशन दुकान के विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की जा रही है। बहला फुसला कर बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर लगवाने के बाद भी खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। जिससे हितग्राहियों का गुजर बसर मुश्किल हो गया है। इसकी शिकायत लेकर बड़ी संख्या में प्रभावित लोग एसडीएम के पास भी शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी कार्यवाही नही हुई है। कार्यवाही नही होने से राशन विक्रेता सरपंच विजय कोल का हौसला बुलंद हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर 30 सितम्बर तक हितग्राहियों को चावल नही दिया गया तो कलेक्ट्रेट में जाकर भूख हड़ताल करेंगे। राशन कार्ड धारियों ने बताया कि सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकान का संचालन ग्राम पंचायत से दूर किया जाता है, जिसके वितरक के रूप में सरपंच विजय कोल व उसका भाई अजय कोल कार्यरत है जो चावल, चना, शक्कर, नमक के वितरण में भारी अनियमितता बरत रहे हैं। कई हितग्राहियों को तीन से चार माह का राशन नहीं मिल पाया है। वितरक लोगों को बहला फुसलाकर बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगवा लेता है। उससे कहा जाता है कि अगर वे अंगूठा नहीं लगाएंगे तो अगले माह से उन्हें चावल नहीं मिलेगा और राशन कार्ड भी निरस्त हो जाएगा। लोगों का कहना है अफरा-तफरी की शिकायत पूर्व में की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हितग्राही देव कुमारी ने बताया कि 3 महीने से चावल नही मिला है चावल लेने जाते हैं तो आज कल में टाल दिया जाता है।

==============================
