Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

निर्धन सिर्फ कमेरा क्यों है ?

By News Desk May 4, 2024
Spread the love

निर्धन सिर्फ कमेरा क्यों है ?

किसने दिये बुझाए इनके ?
किसने यहां अन्धेरा बोया ?
जिसने सबको खुशियां बांटी ।
बैठ अकेला वह क्यों रोया ?
जब महलों मे दीवाली है।
क्यों इनकी झोली खाली ?
झोपडियों को जो छलता है।
औरों के श्रम पर पलता है ।
वह सब साहू कार बने हैं
निर्धन सिर्फ कमेरा क्यों है ?
जिसने सारे दिये बनाये ,
उनके यहां अन्धेरा क्यों है ?

सारा उजियारा उनका है ।
चांद , हर एक तारा उनका है ।
सूरज पर भी हक उनका है ।
आसमान सारा उनका है ।
उनकी रातें उजियाली हैं।
इनका स्याह सबेरा क्यों है ।
सारे सत्ता सीन धनी हैं ।
निर्धन सिर्फ कमेरा क्यों है ?
जिसने सारे दिये बनाये ।
उसके यहां अन्धेरा क्यों है?

क्यो केवल निर्धन रोता है ।
जो सबकी खुशियां ढोता है।
जो श्रम सबके महल बनाता ।
क्यो पुटपाथों पर सोता है ?
जिसने यहां खजाने लूटे ।
उनके लिए सुरक्षा क्यों है ?
जिसने नंगा किया देश को ।
उनका कुर्ता अच्छा क्यों है?
जिसकी रोटी सब खाते है ।
उन्हे पुलिस ने घेरा क्यों है ?
सारे नौकर शाह सबल है ।
निर्बल सिर्फ कमेरा क्यों है?

भरी तिजोरी उनकी संसद ।
सत्ता मे उनका ऊंचा पद ।
ताकत उनकी दौलत उनकी ।
दुनिया मे उनका ऊंचा कद ।
वह जो जेलो के कबिल हैं ।
सरकारी बंगले हांसिल है।
पीड़ा मे उसका जीवन है।
क्यों कमजोर सदा निर्धन है?
जिसने सारे भवन बनाये ।
सड़क किनारे डेरा क्यों है ।
सारे सत्ता सीन धनी हैं ।
निर्धन सिर्फ कमेरा क्यों है?

-महेश मिश्र (मानव)

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text