अतुल्य भारत चेतना
राजेश रघुवंशी
नटेरन।
नटेरन में ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के अंतर्गत रविवार 1 अक्टूबर को 1 घंटे का श्रमदान दिया गया। नटेरन क्षेत्रान्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी प्रकार जनपद प्रांगण में अंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई की गई, व स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर जनपद सीईओ जितेन्द्र सिंह धाकरें, सांसद प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी, ब्लॉक समन्वयक, एसबीएम, सुशील तिवारी, एडीईओ, पीसीओ, एवं जनपद के अधिकारी, कर्मचारी, रामकृष्ण रघुवंशी, संजय चौकसे, जनअभियान परिषद् के ब्लॉक समन्वयक भीकम सिंह दांगी, मेंटर प्रवीण शर्मा, अभिषेक शर्मा, गौरव सक्सेना एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्य तथा स्वच्छतागृही आदि ने उपस्थित होकर जनपद परिसर में श्रमदान किया।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
