अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। अयोध्या धाम श्री राम मंदिर से धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए रवाना हुए सभी श्रद्धालु वापस आने पर मोगा के अयोध्या धाम श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम जी के दरबार में नतमस्तक हुए। श्रद्धालुओ ने यात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर भगवान जी का शुकराना अदा करते हुए जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे लगाए।

मंदिर के पुजारी आचार्य विवेक रियाल ने सभी यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रधान राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि मोगा से 65 यात्री धार्मिक स्थानों के दर्शनों के लिए 23 अप्रैल को रवाना हुए थे। बस यात्रियों ने हरिद्वार मे गंगा स्नान करने के उपरांत श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम, विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस, प्रयागराज स्थित लेटे हुए हनुमान जी मंदिर, त्रिवेणी संगम तथा वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, इस्कान मंदिर, प्रेम मंदिर, लोटस टैंपल, निधि वन, श्री राधा वल्लभ मंदिर इत्यादि मंदिरों के बड़े ही श्रद्धा व भावपूर्वक दर्शन किए। इस अवसर पर राजकमल कपूर, राधिका देवी,बबीता गोयल, विजय सिंगला, हरी सिंगला, राधेशाम सिंगला, हुक्म चंद, नीरू रानी, अजय सिंगला, रंजू, शिवम, नियति, मौलिक, शशि बाला के अलावा अन्य कई श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
subscribe aur YouTube channel