Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

लायंस क्लब मोगा गोल्ड की ओर से लगाया गया निःशुल्क चेकअप कैंप

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा मरीजों की जांच करते हुए उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी दी गई

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल

मोगा। लायंस क्लब मोगा गोल्ड की ओर से दिल तथा चेस्ट के रोगों का निःशुल्क चेकअप कैंप मंगलवार, दिनांक 30 अप्रैल को परवाना नगर चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा संचालित जगदीश मंदिर परवाना नगर मोगा में लगाया गया। इस मौके पर ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच, ई सी जी के अलावा हड्डियों की जांच के लिए किया जाने वाला बीएमडी टेस्ट भी निःशुल्क किया गया। लायंस क्लब मोगा गोल्ड के प्रधान जितेंद्र टक्कर, महासचिव सनी मनचंदा, कैशियर रमन गांधी तथा प्रोजेक्ट इंचार्ज जितेंद्र बहल ने बताया कि कैंप दोरान मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा125 मरीजों की जांच करते हुए उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी दी गई।

इस मौके विशेष तौर पर उपस्थित हुए कांग्रेसी लोकसभा उम्मीदवार अमरजीत कौर साहोके, कांग्रेसी हल्का इंचार्ज मालविका सूद, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट मोगा के चेयरमैन दीपक अरोड़ा ने कहा कि लायंस क्लब मोगा गोल्ड के द्वारा मानवता की भलाई के लिए किए जा रहे समाज सेवी कार्य अति प्रशंसनीय है। इसके लिए क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर विजय सिंगला, प्रदीप हंस, वरिंदर खेड़ा, नगिंदर सिंह, वरिंदर कौड़ा, संदीप पलता, करण सिंह, संजीव ग्रोवर,सुख धीमान, सूरज गुर्जर, कशिश कुमार, राजीव आहूजा इत्यादि उपस्थित थे।

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text