Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

महिला यादव सम्मेलन में शामिल हुई मुख्य मंत्री जी की धर्म पत्नी कौशिल्या कंवर

अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव

रायगढ़। एकता यादव समिति बिलासपुर जिला शाखा रायगढ़ के तत्वाधान में महिला यादव सम्मेलन आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय जी के धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय रही, सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम करना अति आवश्यक है,

समाज तभी मजबूत होगा जब समाज का हर व्यक्ति कंधे से कंधा मिलाकर साथ चले बिना एकता के कोई भी समाज सफलता के आयाम तक नहीं पहुंच सकता है, बड़ी खुशी की बात है की आज हमारी दीदी बहन एकता यादव समिति के महिलाओ के द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओ की उपस्थिति बता रही हैं, कि महिला शक्ति आत्मनिर्भर बन गई है समाज के विकास ढांचा विकसित करने के लिए हमे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना होगा तभी मजबूत समाज का परचम लहराएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कम्युनिटी आर्गनाइजर यशोदा यादव ने कहा कि आप हमारे मुख्य मंत्री जी के धर्म पत्नी है, आपसे समाज के लिए कुछ मांग है जिसमे सामूहिक विवाह सम्मेलन , समाज के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए रोजगार उपलब्ध समाज के तबके वर्ग बालक बालिकाओं को समुचित शिक्षा व्यवस्था आदि सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए मांग पत्र सौंपा जिसे श्रीमती कौशल्या देवी साय ने सहज रूप स्वीकार किया हमेशा यादव समाज को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया

जिला अध्यक्ष मुनूराम यादव ने कहा कि हमारा संगठन जिले ब्लाक शहर के सभी वार्डो में संगठिक है सामाजिक सेवा में सहभागिता समाज सेवा करना हम सबकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष मुनूराम यादव जिला उपाध्यक्ष अहिल्या यादव ,कोषाध्यक्ष ,शकुंतला यादव,सचिव शांति यादव ,सह सचिव दिनेश यादव, राजू यादव , पंच शारदा यादव ,बसंती यादव,मीना रीता , एवं सामाजिक सदस्य गण उपस्थिति रहे कार्यकम का नेतृत्व प्रदान करने के लिए श्रीमती यशोदा यादव कम्युनिटी आर्गनाइजर का मुख्य मंत्री जी की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text