अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। हर बार गर्मी का मौसम शुरू होते ही रूपईडीहा में बिजली की समस्या बढ़ जाती है। पिछले साल की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग द्वारा समस्या को दूर करने की बात कही गई थी, लेकिन इस साल भी गर्मी का मौसम शुरू होते ही रूपईडीहा की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है। 22 घंटे में सात से आठ घंटे बिजली कटौती हो रही है। इसमें भी ट्रिपिंग की समस्या रह रही है। बीस हजार से अधिक की आबादी को उमस भरी गर्मी में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। शहरीय क्षेत्र में रोस्टर के मुताबिक 22 घंटे बिजली देने का शिड्यूल है, लेकिन रूपईडीहा नगर में स्थिति इसका उल्टा है। उपभोक्ताओं के मुताबिक 22 घंटे में सिर्फ तेरह से चौदह घंटे आपूर्ति मिल रही है।

इसकी मुख्य वजह ओवर लोड, अघोषित कटौती, फाल्ट, लगातार ट्रिपिंग की समस्या है। भीषण गर्मी में इससे लोग आजिज हो चुके है। प्रति दिन लोगों की रात की नींद व दिन का चैन गायब हो जा रहा है। घरों में लगे उपकरण आपूर्ति व लो वोल्टेज के अभाव में अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। पंखे फर्राटा नहीं भर पा रहे हैं और इन्वर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहा है। विभाग की तरफ से बिजली को लेकर जो दावे किये जा रहे थे, वो खोखले साबित हो रहे हैं । जिस तरह से तापमान बढ़ रहा है, उसी तरह से पावर कट बढ़ने लगा है। बिजली विभाग द्वारा कहा गया था, कि रुपईडीहा के फीडर को अलग कर दिया गया है, जर्जर तारों को बदल दिया गया है । गर्मी के मौसम में बिजली की एकाएक मांग बढ़ने की स्थिति में रूपईडीहा के लिए आपूर्ति सामान्य बनाए रखना अब आसान होगा लेकिन गर्मी आते ही समस्या उभरने लगी है।
अवर अभियंता ने बताया कि जल्द ही आपूर्ति बहाल कर ली जाएगी
अवर अभियंता रामगोपाल अनमोल से बात करने पर उन्होंने बताया कि तेज हवाएं चलने के कारण इंसुलेटर की खराबी से विद्युत आपूर्ति में बाधा आ रही है, जल्द ही आपूर्ति बहाल कर ली जाएगी ।
Subscribe aur YouTube channel