अतुल्य भारत चेतना
बाबू लाल कुमावत
जयपुर। सोमवार को सांयकाल जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पधारे जयपुर ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह को बस्सी नागा ग्राम पंचायत के चोलाई की ढाणी के निवासी योगाचार्य बाबू लाल कुमावत ने स्वयं के द्वारा पेंसिल से ड्राइंग की हुई स्केच फोटो भेंट की ।

तथा साथ ही कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को योग प्रशिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन दिया, जिसमें राजकीय आयुर्वेद औषधालयों में नियुक्त पार्ट टाइम योग प्रशिक्षकों का स्थायी पद सर्जित कर योग प्रशिक्षकों का समय औषधालय समयानुसार रखा जाए एवं वेतन वृद्धि की जाएं इसके साथ ही कुमावत ने बताया।

कि पिछले तीन सालों से योग प्रशिक्षक पार्ट टाइम में अल्प मानदेय पर लोगों कों प्रतिदिन योग कराकर निरोगी राजस्थान का संकल्प पूरा करने में मदद कर रहे हैं अतः इनकी समस्याओ का अतिशीघ्र समाधान किया जाएं इस विषय में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आश्वासन देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इस संदर्भ में निश्चित रूप से संज्ञान लिया जाएगा तथा योग प्रशिक्षकों के हित में सकारात्मक कार्य किया जाएगा इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने योगाचार्य कुमावत को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा, प्रधान शैतान सिंह मेहरडा, कालवाड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील भामू आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
subscribe aur YouTube channel
