अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
बहराइच।तेजवापुर ब्लॉक के चन्दनापुर स्थित श्री राम बहादुर मौर्य एकेडमी में आंबेडकर जयंती मनाई गयी। प्रधानाचार्य अभय प्रकाश नारायण मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर बाब साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया।

बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सराहा गया।बाबा साहब के अधूरे सपनों को पूरा करते हुए समतामूलक समाज की स्थापना का संकल्प दोहराया गया।शिक्षक दीपक मौर्य ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला।इस मौके चन्द्रकांती,सुनीता जायसवाल, पिंकी मौर्या,रूची मौर्या,रेखा मिश्रा समेत अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
subscribe aur YouTube channel
