अतुल्य भारत चेतना (सुरेश कुमार चौधरी)
मध्यप्रदेश/बड़ागांव। मध्यप्रदेश शासन के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा द्वारा दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेशभर में खुले में मांस विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किए जाने हेतु सघन अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): निःशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्त जांच शिविर का हुआ आयोजन
उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में खुले में मांस विक्रय से संबंधित गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुए स्थानीय प्रशासन के समन्वय से कठोर एवं वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी के तहत बड़ागांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री जयेन्द्र गोयल द्वारा पुलिस बल के साथ दिनांक 10 जनवरी 2026 को कस्बा भ्रमण के दौरान थाना क्षेत्र में खुले में संचालित अंडा, मांस एवं मछली बाजार को तत्काल प्रभाव से हटवाया गया। साथ ही संबंधित विक्रेताओं को भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त न पाए जाने हेतु कड़ी चेतावनी दी गई। टीकमगढ़ पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा एवं शासन के निर्देशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

