Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

प्रसूतिका कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी, भड़के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

By News Desk Apr 9, 2024
Spread the love

कुछेक गुरुजन जिनसे कभी ड्यूटी नही करा सका प्रशासन

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। लोकसभा चुनाव में कई बीमार और प्रसूतिका महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। जिनका लोकसभा चुनाव में प्रशिक्षण भी सोमवार से शुरू हो गया है। वहीं यह भी देखा गया है कि कुछ ऐसे गुरुजन भी हैं। जिन्होंने अपने पूरे सर्विस काल मे अभी तक चुनाव ड्यूटी ही नही किया है। और उनके द्वारा अन्य लोगों से चुनाव में ड्यूटी कटवाने के नाम पर एक निर्धारित सुविधा शुल्क लेकर ठेका भी लिया जाता है।

जिसको लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्रा की अगुवाई में सोमवार को शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के ऐसे शिक्षामित्र, शिक्षक और अनुदेशक हैं। जिनके पति और पत्नी दोनों की ड्यूटी लगा दी गई है।
जिलाध्यक्ष ने सीडीओ राम्या आर को अवगत कराते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जिला प्रशासन की ओर से शिक्षक, शिक्षिकाओ, शिक्षामित्र, अनुदेशकों तथा अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है,जनपद में ऐसे शिक्षक/शिक्षिकाएं/शिक्षामित्र/अनुदेशक/कर्मचारी दम्पत्ति (पति व पत्नी) जो सरकारी सेवा में है, एवं जहां एक ही चरण या तिथि में निर्वाचन है। दोनों की ड्यूटी लग गई है। उनमें से एक कार्मिक को (यथासम्भव महिला) को छोटे बच्चों, बुजुर्ग माता पिता की देखभाल के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा जारी निर्देश के क्रम में प्रार्थना पत्र प्राप्त करते हुए ड्यूटी से मुक्त रखा जाय। इसके अलावा जिन विकलांग/गंभीर रूप से बीमार कर्मचारी, एकल अभिभावक या बुजुर्ग माता-पिता, प्रसूता, गर्भवती, महिला कार्मिक, जिनके पाल्य एक साल से कम हैं, की ड्यूटी मतदान कार्मिक के रूप में लगी है उन कार्मिकों से प्रार्थना पत्र के आधार पर उचित साक्ष्य प्राप्त करके ड्यूटी से मुक्त किया जाय। जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने पोलिंग बूथ पर रात्रि निवास से महिला कार्मिकों को यथासंभव छूट प्रदान करने की कृपा करें।
वार्ता के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्राप्त हुए सभी प्रार्थना पत्रों का परीक्षण कराकर वास्तविक रूप से समस्या ग्रस्त कार्मिक को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने की कार्यवाही की जाएगी। वार्ता के समय शैक्षिक महासंघ के जनपदीय प्रतिनिधि मंडल पदाधिकारी जिला महामंत्री उमेश चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा,कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी तथा उपाध्यक्ष घनश्याम मिश्र, शामिल रहे।

Subscribe aur YouTube channel


Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text