रिश्वत के चलते घूसखोर को किया गिरफ्तार ,50 हजार में हुआ सौदा
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara news; मन की शांति से जीवन की प्रगति: ग्लोबल लायंस मेंटल हेल्थ एंड वेलबीइंग सर्विस वीक में सकारात्मक सोच का संदेश
भरतपुर- एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को सोलर प्लांट लगाने वाले परिवादी से 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले डिस्कॉम के एईएन मोहित कटियार और जेईएन अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार किया। आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने परिवादी से प्रति फाइल 5 हजार रुपए के हिसाब से रिश्वत की मांग की और कुल 18 फाइलों के लिए 90 हजार रुपए में सौदा तय किया गया था। एसीबी के अनुसार, पहली किश्त के रूप में परिवादी ने 50 हजार रुपए जेईएन को दिए। जैसे ही अभिषेक गुप्ता को एसीबी ट्रैप की भनक लगी, उसने रुपए अपनी स्कूटी की डिग्गी में रख भागने की कोशिश की। एसीबी टीम ने उसका तीन किलोमीटर तक पीछा किया। जब उसे लगा कि वह नहीं बच पाएगा, तो वह 10 फीट गहरे नाले में कूद गया। टीम ने उसे बाहर निकाला। इसके दौरान उसकी स्कूटी और पेंट खराब हो गए और पैरों व घुटनों में चोट आई। एएसपी एसीबी अमित सिंह ने बताया कि दोनों अधिकारी उच्चैन में पोस्टेड थे और पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर इंस्टॉल करने वाली फाइलों में गड़बड़ी कर रहे थे। पूछताछ में यह जानकारी ली जा रही है कि ये फाइलें कितने समय से पेंडिंग थीं और रिश्वत की मांग कब से की जा रही थी। उन्होंने बताया कि परिवादी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर इंस्टॉलेशन का काम करता है और मीटर शुरू होने के बाद ही सब्सिडी मिलती है। फाइलों में गड़बड़ी और रिश्वत की मांग दोनों अधिकारी मिलकर कर रहे थे।

