बहराईच। शीत ऋतु में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने और समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से गौतम गाज़ी मानव सेवा संस्थान (स्वयंसेवी संस्था), बहराइच द्वारा गौतम गाज़ी पॉली क्लीनिक परिसर में कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह–2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम ने मानवीय संवेदना, सामाजिक सौहार्द और सेवा भावना का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जियाराम वर्मा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में तालिब अली की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता डॉ. अजीमुल्ला खान ने की तथा कार्यक्रम का संचालन श्री सरदार सरजीत सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. जियाराम वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करना मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने गौतम गाज़ी मानव सेवा संस्थान के निरंतर सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को संवेदनशील बनाते हैं और अन्य संस्थाओं को भी सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि जब समाज के सक्षम लोग आगे आकर वंचित वर्ग की सहायता करते हैं, तभी एक सशक्त और करुणामय समाज का निर्माण संभव होता है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Kairana news; सेल्फी लेते समय यमुना में डूबा राजस्थानी युवक, तीस घंटे बाद भी लापता
विशिष्ट अतिथि एवं प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया कौमी तंजीम तालिब अली ने कहा कि सेवा कार्य किसी धर्म, जाति या वर्ग तक सीमित नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना केवल दान नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए युवाओं से आगे आकर समाजसेवा से जुड़ने और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने का आह्वान किया। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. अजीमुल्ला खान ने कहा कि मानव सेवा ही सर्वोच्च सेवा है और समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों की सहायता करना प्रत्येक सक्षम व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि गौतम गाज़ी मानव सेवा संस्थान भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहेगा। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में लगभग दो दर्जन समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों एवं धर्म गुरुओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, मौलाना अकरम नदवी,गुडडे नवाब, मौलाना इबादुर्रहमान, ई0 आर0 पण्डित मशरिकी, शिव सेना जिलाध्यक्ष अर्जुन पंडित, रियाजुद्दीन खां, शादाब अंसारी, नासिर नईम खां, मौलाना सिराज मदनी, हसन इश्तियाक, आर0 सी0 चौधरी, अबरार अहमद खान, नासिर खाँ, रियाजुद्दीन खाँ, फौक बहराइची, मौलाना अकरम नदवी, मौलाना शाहिद अख्तर, अबुल लैस एडवोकेट सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारे एवं सेवा भावना को मजबूत करने पर बल दिया।इस अवसर पर शाहिद अहमद राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी हामिद अली एडवोकेट आफाक अहमद डॉक्टर सैयद जफर हुसैन वह हमजा सफीक आदि मौजूद रहे। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए तथा समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। अंत में संस्थान की ओर से सभी अतिथियों, सहयोगकर्ताओं एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

