Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Kairana news; सेल्फी लेते समय यमुना में डूबा राजस्थानी युवक, तीस घंटे बाद भी लापता

एसडीएम–सीओ पहुंचे मौके पर, गोताखोरों के साथ जारी सर्च अभियान

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना। शनिवार को अमावस्या के अवसर पर यमुना नदी में भोग चढ़ाने आए राजस्थान के युवक की सेल्फी लेते वक्त पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया। हादसे के तीस घंटे बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में सर्च अभियान लगातार जारी है।

इसे भी पढ़ें : पतंजलि की डिजिटल कृषि पर रिसर्च: किसानों के लिए फायदेमंद, उत्पादन में इजाफा

हादसा कैसे हुआ

जानकारी के अनुसार, राजस्थान राज्य के जिला जयपुर, तहसील शाहपुरा के गाँव गोविंदपुरा बासडी निवासी रामेश्वर मीणा (26 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे यमुना नदी पर अमावस्या का भोग चढ़ाने आया था। सभी लोग यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित पुल से आगे हरियाणा की ओर नदी किनारे भोग चढ़ा रहे थे।
भोग चढ़ाने के बाद युवक नदी किनारे सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह संतुलन खो बैठा। साथ खड़े दोस्तों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गहरे पानी की तेज धारा ने उसे अपनी ओर खींच लिया और देखते ही देखते वह लापता हो गया।

इसे भी पढ़ें : भारत में नॉन एल्कोहल सॉफ्ट ड्रिंक्स का बाजार विश्लेषण और व्यवसाय के अवसर

प्रशासन हरकत में

युवक के डूबने की सूचना पर कोतवाली कैराना पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे। तत्काल ही प्राइवेट गोताखोर बुलाकर खोजबीन शुरू कराई गई, लेकिन देर रात तक भी सफलता नहीं मिली।
रविवार को भी सुबह से गोताखोरों और मोटरबोट की मदद से सर्च अभियान चलाया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, सीओ श्याम सिंह, नायब तहसीलदार सतीश यादव और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री मौके पर पहुँचे। अधिकारियों ने सर्च अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए।
नायब तहसीलदार सतीश यादव शाम छह बजे तक घटनास्थल पर डटे रहे। वहीं, कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि नदी में युवक की तलाश के लिए चार–पाँच प्राइवेट गोताखोरों और मोटरबोट को लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें : स्किल को बेहतर बनाने वाले रोजगार परक कोर्स और आय की संभावनाएं

पानीपत में करता था काम

मिली जानकारी के अनुसार, रामेश्वर मीणा टाइल–पत्थर लगाने का काम करता था और हाल ही में अपने दिव्यांग फूफा महेश मीणा के साथ पानीपत आया था। दोनों को राजस्थान निवासी ठेकेदार अनिल अपने साथ मजदूरी के लिए लेकर आया था।
हादसे के समय युवक के साथ उसके फूफा महेश, ठेकेदार अनिल और दोस्त घनश्याम, कौशल तथा राजेन्द्र वर्मा भी मौजूद थे।

परिवार में पसरा मातम

डूबा युवक अविवाहित था। वह तीन भाई–बहनों में दूसरे नंबर का था। उससे बड़ी एक बहन और एक छोटा भाई है। पिता हरिनारायण मीणा गाँव में ही खेती–किसानी करते हैं। हादसे की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है।

इसे भी पढ़ें : कम बजट में आने वाले Samsung के Smart Phones, जानिए कीमत और फीचर्स

अपील

अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि यमुना नदी के किनारे फोटो खींचने या लापरवाही से पानी में उतरने से बचें, क्योंकि जरा-सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text