Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

एसडीएम सेड़वा ने 2 सालों में 1400 न्यायिक प्रकरणों,250 रास्तों और 60 सरकारी आवंटन किए, सैकड़ों लाभार्थियों को दी राहत,सुशासन दिवस पर उपखंड में जगह -जगह हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम और विकास रथ यात्रा का हुआ आयोजन, सरकार की 2 साल की उपलब्धियों के बारे में लोगों दी जानकारियां

एसडीएम सेड़वा ने 2 सालों में 1400 न्यायिक प्रकरणों,250 रास्तों और 60 सरकारी आवंटन किए, सैकड़ों लाभार्थियों को दी राहत,सुशासन दिवस पर उपखंड में जगह -जगह हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम और विकास रथ यात्रा का हुआ आयोजन, सरकार की 2 साल की उपलब्धियों के बारे में लोगों दी जानकारियां

सेड़वा, बाड़मेर राजस्थान 25 दिसम्बर ।

रिपोर्ट अमृतलाल परिहार हाथला

उपखण्ड क्षेत्र में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को उपखण्ड और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए ।उपखण्ड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि विगत 2 वर्षों में सेड़वा में 1400 से ज़्यादा न्यायिक प्रकरणों का मेरिट से निस्तारण कर पीड़ित पक्षकारों को राहत दी गई । उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर वर्षों से चालू स्थाई और परंपरागत रास्तों को राजस्व अभिलेख में दर्ज करने और मौके पर बंद पड़े सार्वजनिक रास्तों को खुलवा कर आम जनता के लिए आवागमन सुलभ करवाने का कार्य प्राथमिकता से किया गया । रास्तों के लिए भूमि आवंटन,राजस्व अभिलेख में दर्ज करवाने और बंद रास्तों को खुलवाने के लिए सरकार का रास्ता खोलो अभियान आम जनता के लिए वरदान साबित हुआ । एसडीओ विश्नोई ने बताया में उपखण्ड में ऐसे रास्तों के 250 मामलों का निस्तारण कर आम जनता को लाभ पहुंचाया । सरकारी उपयोग के लिए भूमि आवंटन और आरक्षण के संबंध में विश्नोई ने बताया कि सार्वजनिक श्मसान ,सरकारी कार्यालयों, उच्च जलाश्य,पशु उपकेन्द्र,जीएसएस सहित 50 से अधिक सरकारी भवनों के लिए भूमि आवंटन की गई । उन्होंने गुरुवार को ग्राम पंचायत मिठडी,तरला ,गिड़ा और सांवलासी में सरकार के विकास रथ कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी और लोगों से उनका लाभ लेने की अपील की । विकास रथ यात्रा के संयोजक रूपाराम सारण ने चौहटन विधानसभा क्षेत्र में विगत 2 वर्षों के विकास कार्यों के बारे में मौके पर मौजूद लोगों को अवगत करवाया ।

इस अवसर पर विकास अधिकारी पंचायत समिति फागलिया अणदाराम, अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रभुसिंह परिहार, सहायक विकास अधिकारी विजय कुमार, पटवारी जगराम, जनप्रतिनिधि वीरमाराम देवासी, बांकाराम देवासी, भरतदान सहित सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद रहे ।

Author Photo

आम्बाराम पूनड़

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text