अतुल्य भारत चेतना न्यूज़
लोकेशन टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
इसे भी पढ़ें (Read Also): शहडोल : कड़ाके की ठंड में मानवता की गर्माहट, जिला अस्पताल में प्रसूता महिलाओं को कंबल वितरण
रिपोर्टर शहजाद बैग
अटल स्मृति पर्व में विधानसभा सम्मेलन में अटल बिहारी वाजपेई को किया गया याद, मोहन सरकार की गिनाई उपलब्धियां। अटल जी के पदचिन्हों पर प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र भक्ति की भावना से बूथ पर कार्य करता है – सरोज राजपूत। टीकमगढ़ विधानसभा के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, कार्यकर्ताओं को निराश नहीं होने देंगे – राकेश गिरी।
टीकमगढ।। नवीन भाजपा कार्यालय में अटल स्मृति शताब्दी वर्ष एवं सेवा समर्पण के दो वर्ष पर टीकमगढ़ विधानसभा सम्मेलन हुआ। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि नगर भाजपा कार्यालय में अटल स्मृति शताब्दी वर्ष एवं मोहन सरकार के 2 वर्ष पूर्ण की उपलब्धि पर टीकमगढ़ विधानसभा सम्मेलन संपन्न हुआ, वहीं ग्वालियर पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम प्रभारी विभा श्रीवास्तव व पूनम अग्रवाल ने सरोज राजपूत की मुख्य उपस्थिति में वीर बाल दिवस व अटल जी की स्मृति में सौं विद्यार्थियों के साथ चित्रकला प्रतियोगिता करवाई। नवीन भाजपा कार्यालय में विधानसभा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत, पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कौशल किशोर भट्ट, गोविंद बिहारी अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रतेंद्र सिंधई, महामंत्री आशुतोष भट्ट,पूरन लोधी व अश्विनी चढ़ार, प्रदेश महामंत्री भाजयुमो राहुल तिवारी, जिनेंद्र धुवारा,वीर बाल दिवस कार्यक्रम संयोजक रीतेश भदौरा, अनीश खान मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर हुई, कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य (पत्र) और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेई ने राष्ट्र धर्म को लेकर एवं एकात्म मानववाद की देश को नई परिभाषा दी,जन जन हृदय में राष्ट्र भावना का प्रवाह किया, मुश्किल से मुश्किल वक्त में संघर्ष करते हुए देश की आवाज बने।सभी मंडलों के सभी 808 बूथों पर अटल जी को लेकर कार्यक्रम होंगे जिसमें सुंदरकांड, बूथ कार्यक्रम, भाषण, चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, ग्राफिक्स व प्रोजेक्टर फिल्म प्रर्दशन, दीपोत्सव एवं स्वच्छता अभियान जैसे विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं, साथ ही गुरु गोविंद सिंह के साहब जादों की शहादत को हम सभी नमन करेंगे। भाजपा सरकार मोहन सरकार की सफल 2 वर्ष पूर्ण हुए जो जनता की सेवा और समर्पण के रहे, जहां अंतिम छोर तक के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचा है। पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी भारत की राजनीतिक चेतना हैं। उनके महान विचार और कार्य कोटिश: कार्यकर्ताओं की स्मृतियों में सदैव अमर रहेंगे। टीकमगढ़ विधानसभा में मोहन सरकार की योजनाओं से अनेक कार्य हो रहे है, गरीब वंचित व्यक्ति को लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना, कुसुम योजना एवं किसान सम्मन निधि योजना जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है, टीकमगढ़ को लेकर जब भी विकास की बात आएगी हम सभी आगे आकर प्रदेश नेतृत्व तक टीकमगढ़ की बात रखेंगे और हम सब मिलकर पूरे प्रयास से टीकमगढ़ में विकास की नई इबारत लिखने का कार्य करेंगे। वरिष्ठ नेता जिनेंद्र धुवारा ने कहा कि बीएलओ 2 के द्वारा बूथ पर आम जनमानस की मदद व पार्टी के प्रति सेवा और समर्पण कर कार्य पूरे तन मन से किया गया, साथ ही बूथ पर होने वाले कार्यक्रम में वह अपनी सहभागिता निभा रहे है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कौशल किशोर भट्ट ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सेवा एवं समर्पण की भाव के साथ पार्टी में लंबे समय से कार्य कर रहा है, संगठन की विचारधारा का वह अनुयायी है, जिसकी विचारधारा अटल बिहारी वाजपेई जैसे महापुरुषों की देन है। अटल स्मृति पर्व के कार्यक्रम संयोजक प्रतेंद्र सिंधई ने कहा कि अटल जी ने हमें सिखाया है कि क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत में , पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अटल जी की पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेकर पार्टी से जुड़ता है जिसका संकल्प राष्ट्र भावना से ओतप्रोत होता है। टीकमगढ़ विधानसभा सम्मेलन में मनोज देवलिया, रोहित खटीक, अंकित तोमर,विजय पटैरिया, विकास यादव,किशन पटेरिया,जनमेजय तिवारी, इंजी अभय यादव, प्रफुल्ल द्विवेदी, सुशीला राजपूत,पूनम अग्रवाल,विभा श्रीवास्तव, पुष्पा यादव, वंदना जायसवाल, रिंकी भदौरा,संध्या सोनी, रामा रजक, रीना श्रीवास्तव, मीरा खरे, मंडल अध्यक्ष हरीश अहिरवार, सुनील रैकवार, बृजेंद्र लोधी,शोभरन कुशवाहा, शुभम व्यास,शिवचरण उटमालिया सूरज कड़ा,विशाल कड़ा, मनोहर अहिरवार, आदित्य योगी, जैकी यादव, चीकू यादव,अक्षय परमार,अजय गौर, शंकर सेन,करन सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अटल स्मृति पर्व को लेकर खरगापुर विधानसभा सम्मेलन संपन्न।
बल्देवगढ़ के मिलन गार्डन में अटल स्मृति पर्व व मोहन सरकार के सेवा समर्पण के 2 वर्ष पूर्ण होने पर खरगापुर विधानसभा सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत शामिल हुई, कार्यक्रम की अध्यक्षता बल्देवगढ़ मंडल अध्यक्ष बारेलाल चौरसिया नंदू ने की,मंच पर नगर परिषद अध्यक्ष शालिनी विश्व दीपक मिश्रा, पूरन लोधी ,जिनेंद्र घुवारा, रामगोपाल चौरसिया, मंडल अध्यक्ष अमित जैन,पवन संज्ञा, सुरेंद्र लोधी , बाबूलाल यादव, सुरेंद्र तिवारी, विनोद वंशकार सहित खरगापुर विधानसभा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बीएलओ 2 उपस्थित रहे।

