Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सांसद खेल महोत्सव में शासकीय महाविद्यालय चौरई की शानदार सफलता

सांसद खेल महोत्सव में शासकीय महाविद्यालय चौरई की शानदार उपलब्धि

शासकीय महाविद्यालय चौरई का सांसद खेल महोत्सव में बजा डंका

सांसद खेल महोत्सव में शासकीय महाविद्यालय चौरई की धूम

अतुल्य भारत चेतना (ब्यूरो चीफ- अखिल सुर्यवंशी)

छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित नेटबॉल, हैंडबॉल एवं पिट्टू प्रतियोगिताओं में शासकीय महाविद्यालय चौरई की पुरुष एवं महिला टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।


सांसद खेल महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफी, गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री विवेक बंटी साहू एवं महापौर श्री विक्रम अहाके ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर लौटने पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मुकेश कुमार ठाकुर एवं समस्त स्टाफ द्वारा विजेता खिलाड़ियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. प्रदीप पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओपन कैटेगरी में डॉ. राजेश कुमार कहार की कप्तानी में पिट्टू पुरुष टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। महिला पिट्टू टीम में साक्षी उईके एवं भाग्यश्री के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार नेटबॉल महिला टीम ने रामसखी वर्मा की कप्तानी में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अर्जित किया।


प्रदेश के खेल मंत्री द्वारा शासकीय महाविद्यालय चौरई के चार खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पिट्टू प्रतियोगिता में भाग्यश्री एवं आकाश नायक, हैंडबॉल प्रतियोगिता में सुयश उईके तथा नेटबॉल प्रतियोगिता में रामसखी वर्मा को बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड प्रदान किया गया।


इस प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय चौरई की टीम ने कुल 6 ट्रॉफियां प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. रामकुमार उसरेठे, श्री चंद्रशेखर उसरेठे, श्री लक्ष्मीकांत डहरवाल, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. आशुतोष सिंह गौर सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text