Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सरकार सीमांत क्षेत्र के लोगों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हमेशा प्रतिबद्ध:एसडीएम विश्नोई

सरकार सीमांत क्षेत्र के लोगों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हमेशा प्रतिबद्ध:एसडीएम विश्नोई

इंडो-पाक सीमा से सटे प्रथम गांवों में रविवार को एक साथ स्वास्थ्य शिविर आयोजित,सैकड़ों ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ

सेड़वा,21 दिसंबर

रिपोर्ट अमृतलाल परिहार हाथला

इंडो पाक बॉर्डर से सटे प्रथम 58 गांवों में रविवार को नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनाइजेशन ने सीमाजन कल्याण समिति के सहयोग से एक साथ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए। उपखंड क्षेत्र सेड़वा में 17 से ज़्यादा गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगे । उपखण्ड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई ने बीकेडी, लालपुर, दीपला , हाथला, भाड़ा और जानपालिया में आयोजित इन शिविरों का अवलोकन किया। इस अवसर पर शिविरों में मौजूद लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सीमांत क्षेत्र के लोगों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। आम जनता के स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए साता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाख़ासर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं।सीएचसी बाख़ासर के नए भवन का कार्य पूर्ण हो गया। एसडीएम विश्नोई ने बताया कि सीमा से सटे गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र भी खुले हुए हैं । वहां पर नियुक्त नर्सिंग स्टाफ आम लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर समय तत्पर है। सीमांत क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बीओपी से लगे गांवों और इंडो पाक सीमा के समानांतर सीपीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के प्रारंभिक प्रस्ताव तैयार हो गए है।

शिविरों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विष्णुराम विश्नोई ने मौसमी बीमारियों,निशुल्क दवा योजना,स्वास्थ्य शिक्षण और जागरूकता के बारे में जानकारी देकर आमजन को लाभान्वित किया । शिविर में सैकड़ों लोगों को मौके पर स्वास्थ्य जांच,उपचार और परामर्श देकर राहत दी गई ।

इस मौके पर डॉ नवनीत चौधरी,कृष्णकुमार,पंकज विश्नोई, मनीष जांगिड,फाल्गुनी सौलंकी,एएनएम शंकरी विश्नोई,नरपत माली,राधाकृष्ण प्रजापत,संगीता जोशी,भरतदान,वीरमाराम देवासी ,रतनसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद रहे ।

Author Photo

आम्बाराम पूनड़

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text