भरतपुर डिपो की बस ने राहगीर को कुचला, युवक की हुई दर्दनाक मौत
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर 9783029649
इसे भी पढ़ें (Read Also): Mutual Fund क्या है? म्युचुअल फंड में निवेश और लाभ की विस्तृत जनकारी!
भरतपुर – भरतपुर शहर में बस स्टैंड के पास धौलपुर से आई हुई भरतपुर डिपो की बस द्वारा एक पैदल जा रहे युवक को बेरहमी से कुचल दिया गया। बस के आगे का पहिया युवक के सिर के ऊपर से निकल गया जिससे युवक के सिर के चीथड़े सड़क पर बिखर गए। वर्तमान समय तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है तथा मौके पर भारी भीड़ हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार युवक पैदल जा रहा था कि तभी धौलपुर से भरतपुर आई बस ने युवक को पीछे से टक्कर मारदी। बस की टक्कर से युवक सड़क पर गिर गया और इस दौरान बस का पहिया उसके सिर को कुचलते हुए उसके ऊपर से निकल गया। युवक के सिर के मांस के टुकड़े सड़क पर फैल गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार युवक को कुचलने के बाद बस का ड्राइवर बस को मौके से भगाकर बस स्टैंड ले आया। घटना के बाद बस, बस स्टैंड पर खड़ी है। घटना को देख मौके पर मौजूद लोगों की चीखे निकल गईं और देखते ही देखते काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर अटल बंद थाना पुलिस मौजूद है।

