Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

वैदिक हवन के साथ संपन्न हुआ 84वां साप्ताहिक हवन

वैदिक हवन के साथ संपन्न हुआ 84वां साप्ताहिक हवन

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर

कामां – डीग जिले के कस्बा कामां में आज आर्य समाज एवं काम सैन प्रौढ़ शाखा कामा की तरफ से कस्बे के कोसी रोड पर स्थित शिवकुमार जी व्याख्याता के आवास पर हुआ 84वां साप्ताहिक हवन व्याख्याता शिवकुमार जी ने घर पर ही किया था श्री गीता जी का पाठ इस खुशी में कराया वैदिक हवन साप्ताहिक हवन के चलते लोगों में वैदिक हवन के प्रति आ रही है जागृति !

आर्य समाज प्रधान डॉक्टर हजारीलाल आर्य पार्षद ने वेद मंत्रों के द्वारा दिलाई हवन में आहुतियां और बताया स्वर्ग अर्थात सुख शांति स्वास्थ्य दीर्घायु विद्या बल पुत्र पशुधन संपत्ति यश कीर्ति तथा मोक्ष तक पहुंचाने वाली नौका का नाम अग्निहोत्र है यानी कि देव यज्ञ इससे स्वर्ग के अभिलाषी को नित्य अग्निहोत्र करना चाहिए।

हवन के कार्यक्रम में कुलदीप शर्मा बाबूजी ,प्रदीप वरिष्ठ अध्यापक ,रमेश चंद शर्मा ,अध्यापक रामकिशन दुबे ,योगेश व्याख्याता ,प्रीति, प्रगति ,प्रज्ञा ,वैभव , लावण्या आदि लोग और माताएं बहने उपस्थित रहे ।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text