Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

ब्लॉक अध्यक्ष विपिन सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

By News Desk Apr 3, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रिपोर्ट रईस

बाबागंज। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई नवाबगंज ने ब्लॉक अध्यक्ष विपिन सिंह के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविष्टि के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा को सौंपा गया।
बताते चले जनपद बहराइच के 1144 परिषदीय विद्यालयों, जिसमें विकास खंड नवाबगंज के 138 विद्यालयों में शैक्षिक वर्ष 2023-24 में कम नामांकन के लिए शिक्षकों को जिम्मेदार मानते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज ने उक्त अव्यवहारिक आदेश का विरोध करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच को संबोधित ज्ञापन बीईओ नवाबगंज को सौपते हुए इस प्रकार के अव्यवहारिक आदेश को वापस लिए जाने की माँग की है।

ब्लॉक अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि ऐसे दमनात्मक आदेश से कार्यरत शिक्षक हतोत्साहित होता है।अगर किसी शिक्षक / शिक्षिका कों प्रतिकूल प्रविष्टि जी जाती है तो ऐसी स्तिथि में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।महामंत्री अनीस अहमद ने कहा कि शिक्षक साथियो का अहित किसी भी दशा में नहीं होने दिया जायेगा।संघ ऐसे अनुचित आदेशों का मुखर विरोध करेगा।उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री सजल मिश्रा, सयुक्त मंत्री दिनेश कुमार, मीडिया प्रभारी विनोद गिरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
Subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text