Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

ACB की बड़ी कार्यवाही, 1लाख पचास हजार की रिश्वत लेता एग्रीकल्चर मैनेजर गिरफ्तार

ACB की बड़ी कार्यवाही, 1लाख पचास हजार की रिश्वत लेता एग्रीकल्चर मैनेजर गिरफ्तार

संवाददाता धुर्व अग्रवाल भरतपुर

भरतपुर – जिले के भुसावर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के एग्रीकल्चर मैनेजर भगवत प्रसाद सैनी और उनके रिश्तेदार सोमेन्द्र कुमार सैनी को शुक्रवार को 1,50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 20,000 रुपये वास्तविक मुद्रा और 1,30,000 रुपये डमी करेंसी शामिल थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि शिकायत के अनुसार परिवादी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन (PMFME) योजना के तहत लोन हेतु आवेदन किया था। आरोप है कि उक्त लोन पास करने के एवज में भगवत प्रसाद सैनी ने परिवादी से 1,50,000 रुपये की रिश्वत मांगी और परेशान किया। एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस, श्री राजेश सिंह के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी भरतपुर श्री अमित सिंह ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए भगवत प्रसाद सैनी और सोमेन्द्र कुमार सैनी को बैंक के बाहर गिरफ्तार किया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आरोपी से पूछताछ और कार्यवाही जारी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text