Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

सर्वाधिक मतदान के लिए सभी जतन

By News Desk Apr 1, 2024
Spread the love

साइक्लोथॉन रैली एसएटीआई से शुरू होकर स्टेडियम में शपथ के साथ हुई संपन्न

चेतना भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा।जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दरमियान सर्वाधिक मतदान हो इसके लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित किया जा रहे हैं।मतदाताओं तक जागरूकता संदेश संप्रेषण के नवाचार जतनों के कार्यों से मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
जिला मुख्यालय पर रविवार,दिनांक 31मार्च 2024 को सायकिल रैली का आयोजन किया गया।कलेक्टर  बुद्धेश कुमार वैद्य,पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार शुक्ला,जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने उक्त जन-जागरूकता रैली का नेतृत्व किया।

कलेक्टर बंगला के समीप एसएटीआई से शुरू हुई मतदाता जागरूकता रैली नगर के मुख्य मार्गों अहमदपुर चैराहा, पीतल मील फ्लाई ओवर से होते हुई कांच मंदिर,तिलक चैक,बड़ा बाजार,एमएलबी स्कूल,गुलाब वाटिका,जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज से जिला खेल परिसर स्टेडियम में संपन्न हुई है। रैली का विधिवत शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया है।

कलेक्टर श्री वैद्य ने समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विदिशा जिले के मतदाता इस बार मतदान के नवीन रिकार्ड को दर्ज करेंगे।उन्होंने कहा कि जन-जागरूकता रैली मे 1400 से अधिक मतदाताओं के द्वारा पंजीयन कराया गया था।


कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किये जाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं।स्थानीय संसाधनों का सद्उपयोग कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता के संदेशों का संप्रेषण किया जा रहा है।स्थानीय कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत भजन एवं लोकगीत का प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है।वहीं दीवार लेखन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान तिथि को मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान जरूर करें पर आधारित स्लोगन अंकित कर जनसामान्य को सुगमता से पढ़ सकें पर विशेष ध्यान दिया गया है। ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।शासकीय विघालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भी इस क्षेत्र में विशेष पहल की जा रही है।


मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता जागरूकता शपथ के प्रारूप का वाचन पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा किया गया जिसे अन्य सभी के द्वारा दोहराया गया है।मतदान हमारा मौलिक अधिकार है और इस अधिकार का हम सब प्रयोग करेंगे मतदान केंद्रो पर जाकर करेंगे।
जिला पंचायत सीईओ वी स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ योगेश भरसट ने आयोजन के उद्देश्यों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के हरेक मतदाता को जागरूक करने के संदेशों का संप्रेषण विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है जिसमें स्थानीय बोली पर आधारित अनेक गीतों का भी उपयोग किया जा रहा है उन्होंने बताया कि आज जिला मुख्यालय पर आयोजित साइकिल रैली के लिए एक सप्ताह पूर्व से तैयारी सुनिश्चित की गई थी और जिले के सभी मतदाताओं से आह्वान किया गया था,कि वह इस रैली में सहभागिता निभाएं।

फूलों पंखुड़ियों की बौछारों से किया गया स्वागत
मतदाता जागरूकता साइकिल रैली में सहभागिता निभा रहे कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक जिला पंचायत समेत अन्य विभागों के अधिकारी,कर्मचारियों के अलावा युवाजन व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी तथा एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों ने साइकिल चलाते हुए मतदाता जागरूकता के संदेशों का संप्रेषण किया है।इस दौरान विदिशा शहर के विभिन्न चैराहों पर मतदाता जागरूकता हेतु साइकिल रैली में सहभागिता निभा रहे नागरिकों का शहर वासियों के द्वारा फूलमाला और फूलों की बौछार कर स्वागत किया है वहीं अनेक चैराहों पर पेयजल के लिए प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे और जन सामान्य को चलते-चलते पानी के पाऊंच व बोतलें अपने हाथों से प्रदाय की गई है।

साइकिल रैली प्रारंभ होने के पहले रैली में सहभागिता करने वाले आम जनों अधिकारी,कर्मचारियों, खिलाड़ियों तथा सामाजिक संगठनों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से शर्ट व कैप प्रदाय किए गए हैं,जिन पर मतदाता जागरूकता संदेश अंकित थे सभी सहभागियों के द्वारा शर्ट व कैप पहनकर साइकलिंग के माध्यम से संदेशों का संप्रेषण किया गया है।
लोकतंत्र के लिए साइक्लोथॉन व्यवस्थित मतदाता शिक्षा चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) कार्यक्रम के हिस्से के रूप में,जिला प्रशासन विदिशा ने भारतीय स्टेट बैंक,राज्य सरकार विभाग,केंद्रीय सरकार विभाग,शैक्षिक संस्थानों,प्राइवेट कंपनी और अन्य के सहयोग से एक साइक्लोथॉन का आयोजन किया था। लोकतंत्र के लिए मतदान संबंधी विभिन्न गतिविधियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर  बुद्धेश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत डॉ.योगेश भरसट,एसपी  दीपक कुमार शुक्ला,एसबीआई प्रशासनिक अधिकारी आरएम बापूजी चरण स्वान के आलावा आज सेवानिवृत्त हो रहे लीड बैंक ऑफिसर  नरेश मेघानी सहित अन्य बैंकर्स प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रमुख और अन्य संबंधित लोगों के अलावा बच्चों, युवाओं और आम जनता ने सहभागिता निभा कर स्वीप के निहित उद्देश्यों से सभी पात्र व्यक्तियों को नामांकित करना और राष्ट्र के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने,मतदाता शिक्षा,मतदाता जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के हिस्सेदार बने है।

आयोजन के दौरान सेल्फी की रही धूम –
सायकिल रैली शुभारंभ स्थल पर सेल्फी पोज लेने की आपसी होड़ लगी रही।कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य भी अपने आप को रोक नहीं पाए और सेल्फी स्टेंड पर पहुंच कर फोटो खिंचवाई है।इसी प्रकार एसपी,जिपं सीईओ, के आलावा अन्य में होड़ लगी रही।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text