साइबर ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 अन्य ठग अंधेरा पाकर हुए फरार
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता
इसे भी पढ़ें (Read Also): बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्या मंदिर सिद्धार्थनगर के भैया-बहनों का जिले में अपना दबदबा कायम
डीग – डीग जिले की जुरहरा थाना पुलिस ने साइबर ठगी में शामिल चार फरार नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। 1 दिसंबर को कार्रवाई के दौरान दो आरोपी पकड़े गए थे, जबकि चार अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए थे। थाना अधिकारी अमित कुमार चौधरी के अनुसार, जुरहरा-पुन्हाना रोड पर खूनी नहर की पुलिया के पास कुछ युवक मोबाइल पर साइबर ठगी कर रहे थे। पुलिस टीम के पहुंचते ही चार युवक फरार हो गए, जबकि नाजिम निवासी खेड़ली अलीमुद्दीन और वकील निवासी जुरहरा कस्बा को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 3 मोबाइल और 3 फर्जी सिम मिले, जिनमें ठगी के कई सबूत मिले। पुलिस लगातार सर्च में जुटी रही और बुधवार को फरार चारों नाबालिगों को बामनवाड़ी रोड नई प्लॉटिंग क्षेत्र से पकड़ लिया। उनके कब्जे से चार फर्जी सिमकार्ड भी बरामद हुए। पुलिस आरोपियों से ठगी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।

