Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

भीख कंवर पत्नी विजय सिंह को वितरित किया 50 लाख रुपए दावे का चैक भुगतान

जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।पंजाब नेशनल बैंक सुरक्षा और भरोसा दोनो इसी पर आधारित जिले कि पंजाब नेशनल बैंक भैसड़ा आरबीओ बीकानेर के ग्राहक विजय सिंह निवासी बाहला बस्ती राजगढ़ जैसलमेर का पंजाब नेशनल बैंक कि इस शाखा द्वारा दुर्घटना बीमा पीएआई DSP ACCOUNT में किया गया था।सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना बीमा की नॉमिनी भीख कंवर को पीएनबी भैसड़ा आर बी ओ बीकानेर के प्रबंधक आशीष सेनी के द्वारा बुधवार को पच्चास लाख के दावे का भूगतान किया गया। उन्होेंने बताया कि इस अवसर पर शाखा से भरत सिंह कमल मोती सिंह राकेश कुमार रामकरण चेतनराम एरिया मैनेजर विजय सिंह भाटी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के फ्लाइट लेफ्टिनेंट मानदुर्ग सिंह के साथ ही फौजी रेवतसिंह बाबूसिंह देवीसिंह भुरसिंह जोगराजसिंह सरपंच रघुवीरसिंह एवं अन्य ग्राहक उपस्थित रहे।

Author Photo

सी आर जैसलमेर

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text