जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ईट राइट इंडिया अभियान के तहत गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य भवन सभागार में किया गया। इस पहल के माध्यम से खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा ने प्रशिक्षणार्थी एएनएम को पौष्टिक भोजन के लाभ व जंक फूड के नुकसान बताए
इसे भी पढ़ें (Read Also): प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मिले 2 लाख रुपये ने तेज किए राहत इंतजाम
उन्होंने मोटे अनाज सही पोषण व सुरक्षित भोजन की आदतों और संतुलित आहार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जागरूकता अभियान लगातार जारी किए जाएंगे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थी एएनएम को बताया कि आज के दौर में जंक फूड और खानपान की गलत आदतें स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से ही सही खानपान के महत्व व सही जानकारी हमे बच्चो को प्रदान की जानी चाहिए, कड़वासरा ने बताया कि पैकेजिंग वाले खाद्य पदार्थ खरीदते समय एक्सपायरी डेट आदि अवश्य देखें।

