जलदाय जन स्वस्थयिक अभियन्त्रिक विभाग की लापरवाही लाखो लीटर बहता है पानी
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग
इसे भी पढ़ें (Read Also): बस्ती जिले का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर करने की मांग, राना दिनेश प्रताप सिंह ने शुरू की मुहिम
कामां – पानी बचाओ बिजली बचाओ का नारा सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गया है ऐसा वाख्या नज़र आता है कामां उपखंड के मोहल्लों में जहाँ हर दिन लाखो लीटर पानी ब्यर्थ बहता नज़र दिखाई दे जायेगा परन्तु विभाग के अधिकारी अपने ऑफिस में आराम फरमाते नज़र आते हैं जहां कामां में अधिकांशतः मोहल्लेवासी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं तो कही पानी व्यर्थ नज़र आ रहा है ! कामां कस्बे के वार्ड गोविन्द मोहल्ला, जैन मोहल्ला, कल्याण मोहल्ला, दिल्ली गेट पर जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से लीकेज पाइप लाइन से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। पाइप लाइन का पानी सड़क पर जमा होने से राहगीर परेशान हो रहे हैं। जगह जगह गड्ढे बन जाते हैं जिससे आने जाने वालों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है ! जिससे हर गली मोहल्ले की सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं ! इस समस्या को लेकर जलदाय विभाग ने यगर जल्द ही हल नही निकाला तो पीने के पानी की किल्लत बढ़ती जाएगी , नलों में पानी कम और नालियों में ज्यादा पानी देखने को मिलेगा ! कस्वेवासियो का जलदाय विभाग से गुजारिश की है कि इन पाइप लाइनों लीकेज को दुरुस्त किया जावे !

