अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार
बरेली। जिले के युवक ने लगाई जिलाधिकारी/मजिस्ट्रेट से न्याय की गुहार। फतेहगंज पश्चिमी के निवासी रियासत अली पुत्र इकबाल अली के पुत्र मोहम्मद फैज़ान व सैफ शेख पुत्र नत्थू शेख निवासी नई बस्ती फतेहगंज को दिनांक 13 मार्च 2024 को मुखबिर की सूचना पे 50ग्राम अवैध स्मेंक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया।

रियासत अली का आरोप है की उनके पुत्र फैज़ान को सैफ शेख व तस्लीम पुत्र शाहिद खाँ निवासी ग्राम परसौना थाना बिथरी चैनपुर बरेली ने फसाया है, तस्लीम के ऊपर उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि वह सबका सरगना है। रियासत अली ने जिलाधिकारी को 16 मार्च 2024 को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
हसनैन व इल्याज पुत्र अनवार दोनों सगे भाई हैं व तस्लीम पुत्र साहिद खाँ सभी ग्राम परसौना थाना बिथरी चैनपुर बरेली के निवासी हैं। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि इन सभी ने फैज़ान पुत्र रियासत अली को फसाया है।
subscribe aur YouTube channel
