अतुल्य भारत चेतना
अमन गुर्जर
उज्जैन। कृषि मंडी परिसर में बुधवार सुबह यूरिया लेने पहुंचे सैकड़ों किसानों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब आधे से ज्यादा किसानों को टोकन तक नहीं मिला। तीन दिन से लाइन में खड़े किसानों ने मंडी गेट पर ताला जड़ दिया और आगर रोड पर चक्काजाम कर दिया।
इसे भी पढ़ें: कम बजट में मिलने वाली कारें, उनके महत्वपूर्ण फीचर्स एवं कंपनी से जुड़ी जानकारी
तीन दिन से लाइन, फिर भी हाथ खाली
- “तीन दिन से सुबह चार बजे से लाइन में लगे हैं।”
- “आज भी आधे से ज्यादा किसानों को टोकन नहीं मिला।”
- “बिना टोकन के यूरिया कैसे मिलेगा?”
गुस्साए किसानों ने मंडी गेट बंद कर सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया। इससे आगर रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

इसे भी पढ़ें (Read Also): इन्दौर कमिश्नर ने पूर्व के कलेक्टरों के जमीन संबंधी त्रूटिपूर्ण आदेशों को किया निरस्त
एक घंटे बाद जाम खुलवाया
सूचना मिलते ही उप संचालक कृषि यू.एस. तोमर मौके पर पहुंचे। किसानों को समझा-बुझाकर करीब एक घंटे बाद जाम खुलवाया गया।
इसे भी पढ़ें: दुबई में स्किल्ड जॉब के अवसर और सैलरी की पूरी जानकारी!
श्री तोमर ने कहा: “यूरिया की कोई कमी नहीं है। शायद टोकन वितरण में कोई तकनीकी दिक्कत आई होगी, उसे तुरंत ठीक किया जा रहा है। जल्द ही सभी किसानों को यूरिया उपलब्ध करा दी जाएगी।” किसान हालांकि पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखे। उनका कहना था कि जब तक हर किसान को यूरिया नहीं मिल जाता, वे चुप नहीं बैठेंगे।मंडी परिसर में अभी भी भारी भीड़ है और प्रशासन द्वारा अतिरिक्त टोकन वितरण की व्यवस्था की जा रही है।

