होली के त्यौहार का श्री राधा-कृष्ण के पवित्र प्रेम के साथ भी है संबंध- बबीता
अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। जिले में सोमवार को होली का त्योहार पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।सुबह से ही सड़कों पर होली के गुलाल का गुबार नजर आ रहा था।शहर में जहां पर भी जाओ तमाम गली मुहल्ले रंगों से सराबोर हुए लोगों से नजर आ रहे थे।छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा हाथों में बड़ी बड़ी पिचकारियां लेकर एक दूसरे को रंगों से भिगोना बहुत ही मजेदार लग रहा था।श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र की फॉलो अप कक्षा के योग साधकों के द्वारा भी होली का त्यौहार बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। योग साधकों ने फूलों के रगों से एक दूसरे को रंग लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी।

भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर झूमते नाचते हुए साधकों ने भक्ति की मस्ती में गोते लगाए।योग शिक्षिका बबीता गोयल ने होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि होली का त्योहार भक्त प्रहलाद की कथा के साथ-साथ राधा-कृष्ण के पवित्र प्रेम से भी जुड़ा हुआ है।पौराणिक समय में श्री कृष्ण और राधा की बरसाने की होली के साथ ही होली के उत्सव की शुरुआत हुई थी।आज भी बरसाने और नंदगाव की लट्ठमार होली विश्व विख्यात है।कार्यक्रम के समापन पर सभी योग साधकों ने सह भोज का आनंद लिया।इस अवसर पर कुलभूषण गोयल, राजेश गाबा,अक्षय गुलाटी,सुनील कुमार,निशु गोयल,कृष्ण कुमार सोनू,ओमप्रकाश,कमल सिंगला,पवन सूद,अंकित, राजिंद्र सिंगला,बबीता गोयल,वंदना जिंदल,संदीप,सुषमा गोयल,रमन सिंगला,तनु,उषा ग्रोवर,शशि बाला,आशु,सारिका, पूनम इत्यादि उपस्थित रहे।
subscribe aur YouTube channel
