Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

सीधा संवाद कर जरवल रोड की पुलिस ने किया पीस कमेटी की बैठक

By News Desk Mar 8, 2024
Spread the love

मिल-जुल कर मनाएं त्यौहार, गड़बड़ी फैलाने वाले दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें- रुपेंद्र कुमार गौड

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

जरवल/बहराइच। थाना जरवलरोड परिसर में पुलिस उपाधीक्षक कैसरगंज की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें थाना क्षेत्र के गणमान्यजों एवं ग्राम वासियों के साथ आगामी महाशिवरात्रि होली एवं ईद पर्व के मद्देनजर पुलिस के द्वारा सीधा संवाद स्थापित किया गया। और किसी भी प्रकार की समस्या की समस्या को लेकर ग्रामवार समीक्षा की गई। पुलिस उपाधीक्षक रूपेंद्र कुमार गौड़ ने कहाकि सभी त्यौहार आपस में मिलजुल भाईचारा के साथ मनाना चाहिए। कहीं कोई समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। किसी भी आरजक तत्व को शांति के साथ खिलवाड़ करने पर बख्शा नहीं जाएगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता ने आगामी ईद और होली की बधाई देते हुए आपसी सौहार्द भाईचारा और उत्साह उमंग के साथ सभी त्यौहारों को मिलजुल कर मनाने पर बल दिया। कारी शकील ने भी एक दूसरे की भावनाओं की कदर करते हुए अपने अपने त्यौहार आपस में मिलकर मनाए जाने का संदेश दिया। वरिष्ठता अधिवक्ता एवं समाजसेवी जाफर मेंहदी के द्वारा आपस में मिलजुल कर होली में गुझिया और ईद में सिंवई का सेवन कर त्यौहार की खुशी को बांटने की नसीहत दी गई। बैठक का संचालन थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद के द्वारा किया गया। इस अवसर जिला प्रतिनिधि भाजपा ओम प्रकाश अवस्थी नवनीत कौशल, ग्राम प्रधान उमेश कुमार गुप्ता, बुधराम यादव, तौकीद अहमद,राजेश श्रीवास्तव, आबिद रजा, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण,तमाम ग्राम वासी गणमान्य नागरिक एवं थाने के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text