Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

रासबिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों की मतदान जागरूकता रैली व स्काउट गाइड शिविर पदयात्रा सम्पन्न

By News Desk Mar 7, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

देहरादून। रासबिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून परिसर स्थिति संघटक शिक्षा संकाय उत्तरांचल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, द्वारा दिनांक 06 मार्च 2024 को बी.एड. छात्र-छत्राओं के मतदान जागरूकता रैली की शुरुआत विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ० राजेश मिश्रा जी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करने वाले छात्रों व प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए परिसर के बाहर अनुशासन बनाए रखने व सुरक्षा नियमों के प्रति सजगता रहने की जानकारी प्रदान की गयी।

इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड संगठन के जिला प्रभारी स्काउट प्रशिक्षक सनवर अली व हरपाल के मार्गदर्शन में स्काउट एवं गाइड शिविर के तृतीय सौपन दिवस में जंगल व गांव के रास्ते गुप्त चिन्हों व संकेतों का अनुसरण करते हुए छात्रों को हाईक स्थल पर लेकर गए,
इस अवसर पर उत्तरांचल काॅलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डाॅ० रामनिवास देशवाल ने बताया कि स्काउट व गाइड की हाईक स्थल व्यवस्था के अन्तर्गत एक “मतदान जागरूकता रैली” का आयोजन किया गया। इस स्काउट एवं गाइड कैम्प में 06 मार्च 2024 को प्रतिभागी छात्र विभिन्न टोलियों द्वारा पोस्टर, स्लोगन नारे लगाते हुए मतदान जागरूकता बैनर व नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन करते हुए कोल्हुपानी, कोटड़ा संतुर फुलसैनी गांव के रास्ते से मांडुसिद्ध मन्दिर तक शैक्षणिक पद यात्रा की समुचित व्यवस्था की गयी।
इस रैली को रवाना करने के अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ० देबव्रत राय, कुलसचिव खालिद हसन व प्रशासनिक अधिकारी डॉ० रविन्द्र प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ० पी.के. शर्मा आदि पदाधिकारीगणणों की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर रैली की देखरेख व अनुशासन व्यवस्था के लिए शिक्षा संकाय के समस्त फैकल्टी डॉ० मनमोहन गुप्ता, डॉ० अंजलि पाण्डेय, डॉ० सारिका मित्तल व विपिन रावत, संतोष कुमार व सुदेश कुमार आदि प्राध्यापकगण व बी०एड० प्रथम व द्वितीय वर्ष के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text