Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी की जयंती मनाई गई

By News Desk Mar 6, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अमित चौधरी

बरेली। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी की जयंती चौधरी चरण सिंह पार्क कचहरी बरेली में बड़े धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले रालोद के जिलाध्यक्ष मो0 मतलूब एड0 ने चौधरी साहव के चित्र पर माला अर्पण कर नमन किया बरिष्ठ नेता सर्वेश पाठक ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माला डालकर उनको नमन करते हुए चौधरी अजित सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद कुलदीप सिंह पवार ,विजय जाफर मंसूरी, बहादुर सक्सेना,शहादत हुसैन आदि ने चित्र पर फूल चढ़ाकर नमन किया

इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष मो0 मतलूब जी ने चौधरी अजित सिंह जी के जीवन भर एवम उनके द्वारा कराए गए कार्यों पर प्रकाश डाला ,कहा कि अजित सिंह किसानों गरीव मजदूरों के हमदर्द थे जीवन पर्यान्त उन्होंने किसानों के हक की लड़ाई लड़ी ,जाफर मंसूरी जी एवम कुलदीप सिंह पंवार जी ने कहा कि पार्टी को अगर ऊंचाइयों तक ले जाना है तो संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा , इसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया सभी ने जयंती के उपलक्ष्य में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम में मो0 मतलूब, सर्वेश पाठक, जाफर मंसूरी शहादत हुसैन वीरेंद्र गंगवार मोहम्मद वाहिद मोहम्मद शरीफ रामसेवक सलमान खान कुलदीप सिंह पवार विजय बहादुर सक्सेना शाकिर अली मंसूरी शबाना खान अख्तर सभासद, मोहम्मद इमरान सभासद शेरगढ़ मोहम्मद मुस्तफा मोहम्मद अजीज बिलाल सभासद असगर रफीक इजरायल फुरकान साहिल मोहम्मद हसीन रामसेवक अफसर अली मोहम्मद तौफीक मंसूरी अजय मंसूरी बीरेंद्र गंगवार, शाकिर अली अथर अली आदि लोगों उपस्थित थे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text