अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। शहर के जीआईसी चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों को एसपी ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर निलंबित कर दिया है। इससे महकमे में हड़कंप मच गया है।दरगाह थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी छह वर्षीय बालिका को 18 वर्षीय युवक अपहरण कर जीआईसी इंटर कॉलेज के निकट ले गया। शनिवार दोपहर में युवक ने बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। चंद कदम की दूरी पर स्थित जीआईसी चौकी के पुलिस कर्मी कुछ नहीं कर पाए।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने सीओ सिटी राजीव सिसोदिया से जांच करवाई। सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट रविवार को एसपी वृंदा शुक्ला को मिली। जिस पर एसपी ने चौकी इंचार्ज विनय कुमार मिश्रा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं बालिका का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
subscribe our YouTube channel