अतुल्य भारत चेतना/ कुलभूषण गोयल
मोगा/पंजाब।
पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज यूनियन मोगा की तरफ से अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार का ध्यानाकर्षित करते हुए एक मांग पत्र विधायक मोगा अमनदीप कौर अरोड़ा के कार्यालय में मौजूद असिस्टेंट अवतार सिंह सैंभी को सौपा गया। मांग पत्र सौंपते हुए पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज यूनियन के सदस्यों ने बताया कि इस ज्ञापन में पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों की मांगे हैं, जो पिछले काफी समय से लंबित पड़ी हुई हैं।

इन मांगों में कई मांगे पंजाब के युवा वर्ग के भविष्य से भी संबंधित हैं, तथा इनसे पंजाब सरकार पर कोई वित्तीय बोझ भी नहीं पड़ेगा। कर्मचारियों ने कहा कि विधायक मोगा को सौंपे गए मांग पत्र के द्वारा पंजाब सरकार से विनती की गई है कि इन जायज मांगों संबंधी उनकी बैठक करवाई जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। इस मौके पर जिला प्रधान कुलदीप सिंह, महासचिव संदीप कुमार, वित्त सचिव मनदीप सिंह, सीनियर प्रधान गुरमीत सिंह तथा रमनदीप गर्ग, पवन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
_____________