अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर
प्रिय,
संकल्प साथियों,

सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्य करने वाली अग्रणी सामाजिक संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दिनांक 4 अगस्त 2025 दिन सोमवार को दोपहर 3:00 बजे खजरी रोड ब्रिज के बगल में स्थित अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में संस्था के प्रवक्ता डॉ डी एस चौरे जी के जन्मदिन पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया जाना है उक्त कार्यक्रम में आप सादर सभी सादर आमंत्रित ….
दिनांक04/08/2025 सोमवार समय दोपहर _3:00 बजे
स्थान खजरी रोड अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास छिंदवाड़ा आयोजक
नवांकुर संस्था “मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद”
सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा;