अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा/पंजाब।
अग्रवाल वूमैन सेल द्वारा 1 अक्टूबर को सीनियर सिटीजन दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्गों के लिए आयोजित शो रीटरो नाइट शिवदत्त केदार नाथ धर्मशाला चेंबर रोड पर सांय 6 से 9 बजे तक होगा। 24 सितंबर को अग्रवाल वूमैन सेल ने विधायक डाॅ. अमनदीप कौर अरोड़ा, डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह, एडीशनल डिप्टी कमिश्नर अनीता दर्शी, ए.डी.सी. डा.निधि कुमुद बांबा, एस.डी.एम. चारुमिता तथा नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी को सीनियर सिटिजन कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र दिया।


इस मौके पर विधायक, डिप्टी कमिश्नर, प्रशासनिक अधिकारियों व नगर निगम के मेयर ने अग्रवाल वूमैन सेल मोगा द्वारा करवाए जा रहे इस मेगा शो की सराहना करते हुए कहा कि मोगा में ऐसा शो पहली बार हो रहा है, जहां बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं तथा पुरुष भाग लेंगे। इस मौके पर सभा की प्रमुख भावना बांसल ने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए करवाया जा रहा शो इस शहर में आकर्षण का केन्द्र होगा। समागम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा समागम को लेकर पदाधिकारियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। इस मौके पर संस्था की प्रमुख भावना बांसल, रचिता बांसल, कंचन बांसल, चंदन नौहरिया, कांता गर्ग आदि उपस्थित थे।
***********