अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि कार्यशाला का आयोजन दिनांक 01 एवं 02 मार्च 2024 को पंजाब नेशनल बैंक प्रशिक्षण हाल परिसर में आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी विशेष अतिथि विदिशा विधायक मुकेश टंडन रहे। विदिशा जिला उद्यान की अधिकारी सहायक संचालक के एल व्यास एवं विदिशा जिला के समस्त तहसीलों के उद्यान अधीक्षक मौजूद रहे नटेरन उद्यान की विभाग के अधीक्षक जगदीप सिंह राजपूत एवं विदिशा उद्यान की अधीक्षक पाटिल जी नटेरन से जिला रिसोर्स महाराज सिंह रघुवंशी उद्यान विभाग द्वारा भी कृषकों को संबोधन किया जगदीप सिंह राजपूत ने अतिथियों का स्वागत किया ।

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में लगभग 300 कृषकों ने भाग लिया ।

अतुल्य भारत चेतना भोपाल संभाग ब्यूरो चीफ हाकम सिंह रघुवंशी भी प्रशिक्षण कार्यशाला में सम्मिलित हुए जिसमें नटेरन उद्यान की विभाग अधीक्षक जगदीप राजपूत द्वारा रघुवंशी का फूल माला से स्वागत किया।
subscribe our YouTube channel