Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

प्राथमिक शाला कौवाताल में हुआ न्योता भोजन

By News Desk Mar 3, 2024
Spread the love

शिक्षको ने कराया भोजन और संकुल समन्वयक ने बच्चों को बांटी मिठाई

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक

सीपत/कौवाताल। प्रधान मंत्री पोषण आहार योजना के तहत छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे न्योता भोजन कार्यक्रम के तहत आज मस्तूरी ब्लाक के संकुल कन्या सीपत के प्राथमिक विद्यालय कौवाताल में सभी शिक्षक शिक्षिकाओ के पहल से न्योता भोजन बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के उद्देश्य से न्योता भोजन कराया। वहीं संकुल समन्वयक कन्या सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय ने शाला पहुंच कर सभी बच्चों एवम उपस्थित जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिको, शिक्षकों को मिठाई खिलाया साथ ही स्वागत किया गया।

न्योता भोजन में मध्यान्ह भोजन समूह द्वारा चावल दाल सब्जी आचार पापड़ के अलावा शिक्षको द्वारा बच्चो को केला, अंगूर, मिठाई जलेबी का वितरण पूरक पौष्टिक भोजन के रूप में प्रदान किया गया|बच्चे बहुत खुश हुए एवम आनंद से उछलने लगे।

इस न्योता भोजन कार्यक्रम में ग्राम सीपत कौवाताल के सरपंच श्री छोटेलाल सूर्यवंशी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष, श्री सुरेंद्र सूर्यवंशी, प्रधान पाठक पूर्व मा शा कौवाताल रामकिशुन सूर्यवंशी, एसएमसी सक्रिय सदस्य सौखिलाल साहू, दिलहरण साहू,समूह की अध्यक्ष पीली बाई पटेल, राधा बाई, , संतोषी बाई, शिक्षक शिक्षिका सरोज डोंगरे, शशीकला सिदार, सुनील गौरहा प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक कन्या सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय, गणमान्य नागरिक,शाला के सभी बच्चे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक से संकुल समन्वयक ने न्योता भोजन के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए ऐसे कार्यक्रम में उनके ओर से भी विशेष पर्वो में कार्यक्रम कर सकने की बात कही।
शाला के प्रधान प्रमोद कुमार पाण्डेय ने उपस्थित सभी अतिथियों का एवम कार्यक्रम में सहयोगी बने सभी लोगों का आभार व्यक्त किए।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text