अतुल्य भारत चेतना
इरफ़ान
क्योलडिया/बरेली। भदपुरा ब्लॉक के बी आर सी में का एफ एल एन प्रशिक्षण का समापन सांसद संतोष गंगवार तथा विधायक डॉ. एम पी आर्य तथा ब्लाक प्रमुख पति रविशंकर गंगवार तथा बाल श्रम बोर्ड के सदस्य भूजेंद्र गंगवार के सानिध्य में हुआ इस अवसर पर सांसद ने शिक्षकों को संदेश देते शिक्षा क्षेत्र हो रहे बदलावों पे चर्चा की। क्षेत्रीय विधायक ने संविधान के आदर्श सरकार की नीतियों को ध्यान में रखकर बच्चों को भविष्य संवारने का आग्रह किया तथा शिक्षा के क्षेत्र में हुए व्यापक परिवर्तन सुधारों की प्रशंशा की इसके श्रेय शिक्षको को दिया, विधायक डॉ. एमपी आर्य ने प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट टीवी से शिक्षण की पहल को एक क्रान्तिकारी परिवर्तन बताया।

उन्होंने कहा की अब व्यापक संसाधनों के प्रदेश में सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है ब्लाक प्रमुख पति रवि शंकर गंगवार द्वारा विकास खंड के प्रत्येक विद्यालय को संसाधन परिपूर्ण करें की पहल की जा रही है बच्चों को विद्यालय के आने जाने वाले मार्गो को भी पक्का किया जा रहा है उन्होंने बताया की उनका प्रयास विद्यालय की सभी भौतिक सुख सुविधा के समृद्ध किया जाए है। सभी ने खंड शिक्षा अधिकारी विवेक शर्मा को ब्लाक स्तर पर ‘ब्लाक रत्न’ से सम्मानित होने की बधाई दी।
एफ एल एन प्रशिक्षण का 50-50 शिक्षकों के बैच में प्रशिक्षण चल रहा है प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया तथा शिक्षको से निपुण लक्ष्य अप का अधिकाधिक प्रयोग के और संदर्शिकाओं में दिए गए। योजनाओं के अनुसार बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लिया इस अवसर पर एआरपी संजीव सिंह एआरपी धर्मेंद्र वर्मा एआरपी नरेंद्र प्रताप गंगवार एआरपी अरशद फारूक अल्पना गुप्ता मुकेश गंगवार,जयवीर सिंह,आशीष सिंह,राखी गंगवार सुधांशु गंगवार शशांक, अभिषेक गंगवार, अवधेश ,नरेंद्र तथा बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एआरपी संजीव सिंह द्वारा किया गया।
subscribe our YouTube channel