पुराने सरिया से निर्माण कार्य कराने का आरोप
साढ़े नौ करोड़ रुपए की लागत से हो रहा सौंदर्यीकरण, खामियों के चलते साधु संतों व भक्तों में काफी आक्रोश
अतुल्य भारत चेतना
पियूष सिंह
बाबा बेलखरनाथ धाम/प्रतापगढ़। आपको बताते चलें कि बाबा बेलखरनाथ धाम के सई घाट निर्माण में घटिया सामग्री प्रयुक्त हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां का निर्माण कार्य पुराने सरिया से कराया जा रहा है।
साढ़े नौ करोड़ रुपए की लागत से हो रहा सौंदर्यीकरण में खामियां होने से साधु संतों व भक्तों में काफी आक्रोश है।
सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा निर्माण कार्य सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां मंदिरों का जीर्णोद्धार व पर्यटन के लिए विकसित कर रहे हैं वही ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री लगा के सरकार की किरकिरी करा रहे हैं ठेकेदार को नहीं किसी का डर पट्टी तहसील में स्थित बाबा बेलखरनाथ धाम एक पौराणिक धार्मिक स्थल स्थित है

शासन के द्वारा इस स्थल को पर्यटक रूप में विकसित किया जा रहा है इसके लिए शासन की ओर से साढ़े नौव करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है सिंचाई विभाग को धाम के बगल से गुजरी सई नदी घाट का सौंदर्य करण करने की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग की तरफ से दि गई है सिंचाई विभाग ने सौंदर्यीकरण करण के लिए प्रयागराज की एक कार्यदाई संस्था को नामित कर दिया है कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर और ठेकेदार ने कार्य शुरू भी कर दिया बेलखरनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष मदन सिंह सहित आसपास के श्रद्धालु ने कुछ दिन पहले प्रोजेक्ट मैनेजर से मिलकर ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग करने व मानक के अनुसार काम कराने की मांग की थी सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से भी ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत की गई लेकिन ठेकेदार द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया बुधवार को धाम में काफी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होकर पुरानी सरिया व सही मटेरियल न डालने पर काम रुकवा दिया लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी किया।
subscribe our YouTube channel